सड़क से लेकर संसद तक अमेरिका में हिंसा...जाते-जाते लोकतंत्र की गलत छवि पेश कर रहे ट्रंप

Savan Kumar
By -
0

 


7 जनवरी को अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता चाहते थे कि संसद में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की जीत का ऐलान न हो। इसके लिए चुनाव में पराजित उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों को अमरीका की राजधानी वाशिंगटन की सड़कों पर उतार दिया।

खुद ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। इधर ट्रंप अपने समर्थकों के साथ सड़क पर थे, उधर समर्थकों का एक गुट संसद में घुस गया।
समर्थकों ने संसद को न केवल बाधित किया, बल्कि हिंसक वारदातें भी की। लेकिन इसके बावजूद भी संसद में जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगा दी गई। अब आगामी 20 जनवरी को डेमोके्रट पार्टी के बाइडन अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दो बार राष्ट्रपति रहे जॉर्ज डब्ल्यूबुश ने हिंसक वारदातों को रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं का पागलपन कहा है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में मिली हार को स्वीकारना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर आपत्तियां जता रहे हैं सब जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर आपत्तियां जता रहे हैं। अमरीका की जनता ने भले ही कम अंतर से ट्रंप को हराया हो, लेकिन यह सच है कि अब चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की हार हो गई है, लेकिन ट्रंप के समर्थक सच को झुठलाना चाहते हैं, इसलिए सड़कों पर उतर आए हैं।

ऐसे समर्थकों ने संसद में हिंसक वारदातें करने से भी परहेज नहीं किया। अमरीका के लोकतंत्र को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र माना जाता है  यदि अमरीका में ऐसी स्थिति हैं जो अन्य देशों के लोकतंत्र के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमरीका में कानून की स्थिति बहुत मजबूत हैं। चाहे कोई किसी भी विचारधारा का हो, लेकिन हर अमरीकी नागरिक अपने देश के कानून का पालन करता है।

लेकिन 7 जनवरी को इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि वाशिंगटन पुलिस के कमजोर पडऩे के बाद अमरीका के नेशनल गाडर्स को बुलाना पड़ा। ट्रंप आखिर बोले, 20 जनवरी को जो बाइडेन को सत्ता सौप दूंगा

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प कैबिनेट के कुछ मेंबर्स ने एक अर्जेंट मीटिंग की है। इसमें संविधान के आर्टिकल 25 के जरिए ट्रम्प को हटाने पर विचार किया गया है। इस बीच, ट्रम्प ने कहा है कि 20 जनवरी को वे सत्ता सौंप देंगे। ट्रंप समर्थकों को अब इस सच्चाई को स्वीकार ना चाहिए कि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की हार हो गई है और डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन अमरीका के राष्ट्रपति बन रहे हैं। यदि अमरीका में राजनीतिक अस्थिरता होती है तो इसका असर दुनियाभर में पड़ेगा।

अमरीका की अस्थिरता से ज्यादा खुशी चीन को होगी और चीन के तानाशाह रुख के बारे में पूरी दुनिया जानती है।

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Tags: Travel, History

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!