कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही, बीएमसी (Brihanmumbai Nagar Nigam) ने कंगना के ऑफिस पर जेसीबी चलाई और तोड़फोड़ की, कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जिस पर कोर्ट ने रोक लगाने का आदेश दिया। साथ ही, कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC से जवाब तलब किया है।
शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बुधवार को बांद्रा में अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले में अवैध निर्माण गिरा दिया। इस कार्यालय का विध्वंस सुबह 11 बजे के तुरंत बाद शुरू हुआ। इससे पहले बीएमसी ने दूसरे नोटिस में बंगले के बाहर बीएमसी की कार्रवाई की जानकारी दी थी। बीएमसी की टीम बांद्रा के पाली हिल बंगले में बुलडोजर और जेसीबी मशीन लेकर पहुंची और कंगना के कार्यालय में कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020


