प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को जयपुर में हुई रैली में सरकारी धन के दुरूपयोग को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने सोमवार को पदयात्रा निकाली। और राज्यपाल कल्याण सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में पदयात्रा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से सिविल लाइन फाटक तक निकाली गई।
सचिन पायलट के कहा कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री की रैली को जनसंवाद नाम दिया था। सरकारी रैली में मोदीजी को कांग्रेस को निशाने बनाने की बजाय अपनी योजनाओं के बारे में बताने में बताना चाहिए था।
पायलट ने कहा प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों में तीन हफ्ते तक राज्य में कोई सरकारी काम-काज नही हुआ।
मुख्य सचिव,कलेक्टर,एसडीएम से लेकर पटवारी तक सबकों सिर्फ रैली में भीड लाने के निर्देश दिये गये थे। वो भी सब सरकारी पैसों पर।
बीजेपी तो पैसे वाली पाटी है फिर भी उन्होंने ये सब खर्चे सरकारी खजाने से किये। वसुंधरा सरकार जनता के पैसे को पानी की तरह बहा रही है।
पदयात्रा में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा, जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर जिला प्रभारी विवेक बंसल, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, मीडिया प्रभारी अर्चना शर्मा, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल एंव सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं शामिल हुए।
