गुपकार गैंग की कश्मीर में बढ़ी हलचल से बीजेपी परेशान

Savan Kumar
By -
0


बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को गुपकार गैंग पर हमला करते हुए कहा, ‘यह गैंग सत्ता का भूखा है और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है’ स्मृति ईरानी ने कहा, ‘पैंथर्स पार्टी गुपकार गैंग की बी टीम है, पैंथर्स पार्टी (Panthers Party) ने गुपकार गैंग के साथ अपनी साझ-गांठ कर ली है और यही कारण है कि पैंथर पार्टी के सीनियर लीडर भी गुपकार गैंग के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, मगर वो इसमें कभी सफल नहीं होंगे’ रविवार को जिला विकास परिषद चुनाव प्रचार की एक रैली के दौरान कहा, ‘पैंथर्स पार्टी भी गुपकार गैंग के ढर्रे पर चल रही है और जम्मू-कश्मीर के अस्तित्व को ठेस पहुंचा रही है’ उन्होंने कहा, ‘गुपकार गैंग इन चुनावों में जम्मू- कश्मीर के लोगों को धोखा दे रहा है। ये गैंग कभी जनता को लाभ पहुंचाने, भोजन देने, स्वच्छता प्रदान करने और अन्य सुविधाए देने के लिए साथ नहीं आए, वो अब साथ आएं हैं, क्योंकि वो सत्ता के भूखे हैं’ आर्टिकल 370 को निरस्त करने की PAGD (People’s Alliance for Gupkar Declaration) की मांग पर, उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने भारत के संविधान और संसद को चुनौती देते हुए कहा था कि आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर रक्तपात होगा’. स्मृति ने कहा, ‘उन्हें शायद उन लोगों की शक्ति और ताकत का एहसास नहीं था, जो लंबे अरसे से अखंड भारत को देखने का सपना संजो रहे थे’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के आशीर्वाद के साथ आर्टिकल 370 को निरस्त किया है, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘गुपकार तिरंगे के खिलाफ जहर उगल रही है और राज्य में फिर से आर्टिकल 370 लागू करने की कोशिश कर रही है’। उन्होंने कहा, ‘पैंथर्स पार्टी को ये साफ करना होगा कि वो चीन और पाकिस्तान का समर्थन करने वालों का साथ क्यों दे रहे हैं’

PAGD जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का एक समूह मालूम हो कि PAGD जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का एक समूह है, जो अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करने के लिए गठित हुई है। धारा 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य के पुनर्गठन के बाद पाकिस्तान से शरणार्थियों को इस साल स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान करने का मौका मिला। बता दें कि अक्टूबर के महीने में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित मुख्यधारा की पार्टियों ने मिलकर पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) का गठन किया था और ये सभी साथ मिलकर जिला विकास परिषद (DDC) का चुनाव लड़ रहे हैं।

Tags: Travel, History

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!